Get App

Samsung Galaxy S25 FE: जल्द लॉन्च हो सकता है सैमसंग का ये स्मार्टफोन, रेंडर्स लीक सामने आए फीचर्स और डिजाइन

Samsung Galaxy S25 FE: Samsung का अगला Fan Edition स्मार्टफोन Galaxy S25 FE इस समय टेक वर्ल्ड में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ समय से इस डिवाइस से जुड़े लीक्स सोशल मीडिया और टेक पोर्टल्स पर सामने आ रहे हैं। हाल ही में इसके रेंडर्स लीक हुए, जिनसे फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 10:40 AM
Samsung Galaxy S25 FE: जल्द लॉन्च हो सकता है सैमसंग का ये स्मार्टफोन, रेंडर्स लीक सामने आए फीचर्स और डिजाइन
जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S25 FE, सामने आए स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S25 FE: Samsung का अगला Fan Edition स्मार्टफोन Galaxy S25 FE इस समय टेक वर्ल्ड में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ समय से इस डिवाइस से जुड़े लीक्स सोशल मीडिया और टेक पोर्टल्स पर सामने आ रहे हैं। हाल ही में इसके रेंडर्स लीक हुए, जिनसे फोन के डिजाइन की एक झलक देखने को मिली है। हालांकि, साउथ कोरियन कंपनी ने अब तक न तो इसके लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि की है और न ही फीचर्स पर कोई बयान दिया है। लेकिन टेक टिप्स्टर्स लगातार इसके बारे में अहम जानकारियां शेयर कर रहे हैं।

Samsung Galaxy S25 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • टिप्स्टर अहमद कवैदर (@AhmedQwaider888) ने अपने X (पहले Twitter) पर दावा किया है कि Galaxy S25 FE पांच कलर वेरिएंट नेवी, डार्क ब्लू, लाइट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में पेश किया जाएगा। इससे पहले भी आई एक रिपोर्ट में इन्हीं कलर ऑप्शन्स का जिक्र किया गया था।
  • फीचर्स की बात करें तो कहा जा रहा है कि फोन में 6.7-inch का Dynamic AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,900 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर Gorilla Glass Victus+ की सुरक्षा दी जा सकती है।
  • लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन Samsung के Exynos 2400 प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 4,900mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। दिलचस्प बात यह है कि पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इसमें Exynos 2400e चिप देखने को मिलेगी। बैटरी से जुड़ी जानकारी हालांकि पुराने लीक्स से मेल खाती है। कंपनी ने इसमें बेहतर हीट मैनेजमेंट भी दिया है और बताया जा रहा है कि इसकी कूलिंग परफॉर्मेंस पिछले मॉडल की तुलना में करीब 13 प्रतिशत तक बेहतर होगी।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें