Samsung ने शनिवार (19 जुलाई) को भारत में अपने नए लॉन्च हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold7, Galaxy Z Flip7 और Galaxy Z Flip7 FE के लिए रिकॉर्ड तोड़ प्री-ऑर्डर की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि उसे लॉन्च के पहले 48 घंटों में ही 2,10,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिले। जो इस साल की शुरुआत में आए Galaxy S25 सीरीज के 4,30,000 प्री-ऑर्डर्स के लगभग बराबर है।