Get App

Samsung Unpacked 2025: सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट का ऐलान, फोल्डेबल फोन के साथ गैलेक्सी वॉच भी होगा लॉन्च

Samsung Unpacked 2025: कंपनी इसे अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन बता रही है। तुलना करें तो गैलेक्सी Z फोल्ड6 की मोटाई 5.6 मिमी थी, जबकि पिछले साल कोरिया और चीन में आया स्पेशल एडिशन Z फोल्ड सिर्फ 4.9 मिमी मोटा था। गैलेक्सी Z फोल्ड के साथ-साथ सैमसंग इस बार गैलेक्सी Z फ्लिप7 और उसका एक सस्ता वेरिएंट गैलेक्सी Z फ्लिप7 FE भी लॉन्च कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 8:04 PM
Samsung Unpacked 2025: सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट का ऐलान, फोल्डेबल फोन के साथ गैलेक्सी वॉच भी होगा लॉन्च
Samsung Galaxy Z Fold 6: सैमसंग ने अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है।

काफी इंतजार के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में कंपनी अपने नए फोल्डेबल फोन के साथ-साथ कुछ नए पहनने वाले डिवाइस भी पेश कर सकती है।इस बार सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 9 जुलाई को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में होगा, जिसकी जानकारी कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में दी है। सैमसंग इस इवेंट में अपने नए फोल्डेबल फोन – गैलेक्सी Z फोल्ड7 या हो सकता है गैलेक्सी Z फोल्ड7 अल्ट्रा  को पेश कर सकता है।

सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा लॉन्च

कंपनी इसे अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन बता रही है। तुलना करें तो गैलेक्सी Z फोल्ड6 की मोटाई 5.6 मिमी थी, जबकि पिछले साल कोरिया और चीन में आया स्पेशल एडिशन Z फोल्ड सिर्फ 4.9 मिमी मोटा था। गैलेक्सी Z फोल्ड के साथ-साथ सैमसंग इस बार गैलेक्सी Z फ्लिप7 और उसका एक सस्ता वेरिएंट गैलेक्सी Z फ्लिप7 FE भी लॉन्च कर सकता है।

 गैलेक्सी वॉच का भी आएगा नया मॉडल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें