काफी इंतजार के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में कंपनी अपने नए फोल्डेबल फोन के साथ-साथ कुछ नए पहनने वाले डिवाइस भी पेश कर सकती है।इस बार सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 9 जुलाई को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में होगा, जिसकी जानकारी कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में दी है। सैमसंग इस इवेंट में अपने नए फोल्डेबल फोन – गैलेक्सी Z फोल्ड7 या हो सकता है गैलेक्सी Z फोल्ड7 अल्ट्रा को पेश कर सकता है।