Get App

यूपी पुलिस ने दी लोगों को चेतावनी, X पर शेयर किया पोस्ट, लिखा- ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’

यूपी पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा हैं कि ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’। ‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 10:36 AM
यूपी पुलिस ने दी लोगों को चेतावनी, X पर शेयर किया पोस्ट, लिखा- ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
यूपी पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन स्कैम से बचने की दी सलाह

इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ मूवी '(Saiyaara Movie)  को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक, कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें दर्शक सिनेमा हॉल में फिल्म देखकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वायरल ट्रेंड के बीच अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक जरूरी चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में UP Police ने लिखा है कि ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’। ‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।

क्या है Online Flirting Scam?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें