अमेरिका की नई पाबंदियों का असर सिर्फ सामानों की आवाजाही तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि अब यह लोगों तक भी फैल रहा है। भारतीय पर्यटकों पर इस बदलाव का सीधा असर दिख रहा है। अप्रैल-मई 2025 के दौरान भारतीयों को मिलने वाले अमेरिकी टूरिस्ट वीजा की संख्या पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 7% कम हो गई है। इसे लेकर मनीकंट्रोल ने एक एनालिसिस की और पाया कि वीजा अप्रूवल मार्च के बाद से लगातार गिरता ही जा रहा है। मार्च महीने में अमेरिका ने भारतीयों को 97,000 से अधिक वीजा जारी किए थे। उसके बाद से वीजा की संख्या लगातार गिर रही है। वैस इसकी वजह कंसुलेट्स पर कड़ी जांच या क्षमता की कमी हो सकती है।