Sai Baba Temple Shirdi: महाराष्ट्र राज्य में स्थित शिरडी वह शहर है जहां श्री साईं बाबा ने अपना अधिकांश जीवन बिताया था। यह शहर साईं बाबा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु साईं बाबा का दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मुंबई और आसपास के शहरों के लोगों के लिए तो शिरडी जाना सबसे आम और आसान आध्यात्मिक यात्राओं में से एक है। सड़क, हवाई और रेल के कई विकल्पों के साथ यहां के लोगों को शिरडी पहुंचना किसी भी वक्त काफी आसान है।