Cities attracting Most Repeat Travellers: डिजिटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म अगोडा (Agoda) ने रिपीट विजिटर की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है। यह देश के ऐसे शहरों की रैंकिंग है, जहां सबसे अधिक यात्री बार-बार घूमने जाते हैं। इस साल 2025 की पहली छमाही की बुकिंग डेटा के मुताबिक सबसे अधिक लोग नई दिल्ली घूमकर ही वापस फिर घूमने लौटे हैं। इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर चेन्नई, तीसरे पर मुंबई, चौथे स्थान पर बेंगलुरू और पांचवे स्थान पर कोच्चि है। आंकड़ों के मुताबिक कई यात्रियों के लिए एक बार की यात्रा पर्याप्त नहीं होती। चाहे वह पसंदीदा जगहों को फिर से देखना हो, पहली यात्रा में छूट गए स्थानों को खोजना हो, या किसी शहर की जानी-पहचानी फीलिंग को दोबारा जीना; इन सभी वजहों से यात्री छह महीनों के भीतर दोबारा घूमने के लिए लौटते हैं।