Get App

एक कागज के टुकड़े से बना रिश्ता, खूनी साजिश में बदला! कुछ ऐसे हुई थे सोनम और राजा रघुवंशी के रिश्ते की शुरुआत

Sonam Raghuvanshi News: शादी के बाद 23 मई को सोनम और राजा मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स इलाके में हनीमून पर गए, लेकिन कुछ ही दिन बाद दोनों 'लापता' हो गए। तलाश शुरू हुई, और फिर राजा की लाश मिलती है। सोनम गायब थी... लेकिन जल्द ही यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से उसने खुद को पुलिस के आत्मसमर्पण कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 6:51 PM
एक कागज के टुकड़े से बना रिश्ता, खूनी साजिश में बदला! कुछ ऐसे हुई थे सोनम और राजा रघुवंशी के रिश्ते की शुरुआत
Sonam Raghuvanshi News: एक कागज के टुकड़े से बना रिश्ता, खूनी साजिश में बदला!

रामनवमी के पवित्र पर्व पर शुरू हुई एक पारंपरिक शादी, देखते ही देखते एक दर्दनाक हत्या में तब्दील हो गई, एक ऐसी वारदात जिसने न सिर्फ इंदौर, बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया। ये कहानी है इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की, जिनकी शादी एक खास परंपरा के तहत हुई थी—जहां लड़के-लड़कियों की जानकारी एक पेपर स्लिप पर बायोडाटा के रूप में भरकर रिश्ते तय किए जाते हैं, लेकिन इस 'परफेक्ट मैच' के पीछे छुपी थी एक ऐसी साजिश, जिसने पति पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते पर कलंक लगा दिया।

शादी के बाद 23 मई को सोनम और राजा मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स इलाके में हनीमून पर गए, लेकिन कुछ ही दिन बाद दोनों 'लापता' हो गए। तलाश शुरू हुई, और फिर राजा की लाश मिलती है। सोनम गायब थी... लेकिन जल्द ही यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से उसने खुद को पुलिस के आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस का दावा है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि प्लान्ड मर्डर था—जिसकी मास्टरमाइंड खुद सोनम थी, और उसके साथ इस साजिश में शामिल था उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा।

फोन पर चलते रहे मर्डर के निर्देश!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें