Get App

American Airlines ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के कपड़ों पर यात्रा करने से रोका, विमान में बैठने से पहले शर्ट के बटन लगाने का दिया फरमान

American Airlines के विमान से यात्रा करने के लिए जब एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एयरपोर्ट पहुंची तो उनके कपड़ों पर आपत्ति जताते हुए उन्हें विमान में सवार होने से रोक दिया गया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने एक्स अकाउंट से दी। एयरलाइन ने शर्ट के बटन बंद करने के बाद ही यात्रा करने की इजाजत दी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 1:20 PM
American Airlines ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के कपड़ों पर यात्रा करने से रोका, विमान में बैठने से पहले शर्ट के बटन लगाने का दिया फरमान
विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सारा ब्लेक के कपड़ों को आपत्ती जताई और उन्हें यात्रा करने से रोका।

यह घटना अमेरिकन एयरलाइन्स के साथ हुई है। विमानन कंपनी पर अमरिकी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सारा ब्लेक चीक ने आरोप लगाया है कि एयरलाइन क्रू ने उन्हें विमान में चढ़ने से रोका और उनके कपड़ों पर आपत्ती जताई। ये घटना 1 सितंबर की है जब वह अटलांटा से अपनी एक यात्रा के लिए अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में सवार होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां पर एयरलाइन के क्रू मेंबर ने उन्हें विमान में चढ़ने से पहले ही रोक दिया। उन्हें कहा गया कि उनका कुछ ज्यादा ही खुला है, जो उनके शरीर को जरूरत से ज्यादा उजागर कर रहा है। इसकी वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई और उन्हें दूसरी फ्लाइट लेनी पड़ी।

इस घटना की जानकारी सारा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की। उन्होंने अपने लिखा, मुझे नहीं पता था कि इस एयरलाइन का ड्रेस कोड है जिसके तहत एथलेटिक कपड़े पहनने पर पाबंदी है। उन्होंने पोस्ट के साथ अपनी तस्वीर भी डाली है, जिसमें वह स्नीकर्स, लेगिंग, क्रॉप टॉप और उसके ऊपर फ्लानेल शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग उनकी पोस्ट पर चुटकी ने रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘शायद एयर होस्टेस को जलन हो रही थी।’ वहीं कुछ लोगों ने सारा के प्रति सहानुभूति जताते हुए एयरलाइन के व्यवहार को बिलकुल गलत बताया है। कुछ लोगों ने अपने कमेंट के जरिए एयरलाइन का भी समर्थन किया।

एयरलाइन ने इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ता देख अपनी सफाई पेश की और सारा से माफी भी मांगी। कंपनी ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों और टीम मेंबर्स दोनों के लिए सम्मान की संस्कृति पर विश्वास करते हैं। अगर कहीं कमी रह गई है तो हमें खेद है। हम इस अनुभव को अपने क्रू लीडरशिप के साथ साझा कर रहे हैं और मामले की गहराई से जांच करेंगे।’ इसके अलावा, एयरलाइन ने सारा से डायरेट मेसेज कर संपर्क करने की अपील की है, ताकि उनसे सीधे बातचीत की जा सके।

बता दें, अमेरिकन एयरलाइन के यात्रा नियमों के तहत यात्री उचित कपड़े पहने कर ही यात्रा कर सकते हैं। कंपनी ने किसी खास तरह के परिधान पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन उनके विमान में बिना जूते-चप्पल या आपत्तिजनक कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें