यह घटना अमेरिकन एयरलाइन्स के साथ हुई है। विमानन कंपनी पर अमरिकी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सारा ब्लेक चीक ने आरोप लगाया है कि एयरलाइन क्रू ने उन्हें विमान में चढ़ने से रोका और उनके कपड़ों पर आपत्ती जताई। ये घटना 1 सितंबर की है जब वह अटलांटा से अपनी एक यात्रा के लिए अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में सवार होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां पर एयरलाइन के क्रू मेंबर ने उन्हें विमान में चढ़ने से पहले ही रोक दिया। उन्हें कहा गया कि उनका कुछ ज्यादा ही खुला है, जो उनके शरीर को जरूरत से ज्यादा उजागर कर रहा है। इसकी वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई और उन्हें दूसरी फ्लाइट लेनी पड़ी।