Get App

Baba Vanga: कौन थीं बाबा वेंगा? जिनकी भविष्यवाणियों से कांप उठी दुनिया!

Baba Vanga: बाबा वेंगा को लोग प्यार से ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ कहते हैं। वे बुल्गारिया की जानी-मानी भविष्य बताने वाली थीं। बचपन में एक तूफान में आंखों की रोशनी जाने के बाद कहा जाता है कि उनमें भविष्य देखने की ताकत आ गई थी। उन्होंने कई बड़े हादसों और घटनाओं का अंदाजा सही लगाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 12:02 PM
Baba Vanga: कौन थीं बाबा वेंगा? जिनकी भविष्यवाणियों से कांप उठी दुनिया!
Baba Vanga: बाबा वेंगा ने करीब पचास साल तक सैकड़ों भविष्यवाणियां कीं। खास बात ये है कि कई बार उनकी कही बातें सच साबित हुईं।

बाबा वेंगा का नाम आज भी रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। उनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था और उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया में एक साधारण परिवार में हुआ था। बचपन में वो भी बाकी बच्चों की तरह ही खेलकूद और पढ़ाई में लगी रहती थीं, लेकिन जब वो सिर्फ 12 साल की थीं, तब एक जबरदस्त तूफान ने उनकी जिंदगी बदल दी। इस तूफान में उड़ती रेत ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली। अंधापन ने उन्हें कमजोर नहीं किया, बल्कि कहा जाता है कि इसी के बाद उन्हें भविष्य देखने की अद्भुत शक्ति मिल गई।

धीरे-धीरे लोगों को उनके इस चमत्कार के बारे में पता चला और दूर-दूर से लोग उनसे अपने आने वाले कल के बारे में जानने आने लगे। उनकी कहानियां और भविष्यवाणियां आज भी लोगों को हैरान करती हैं और चर्चा में बनी रहती हैं।

कुछ मशहूर भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा ने करीब पचास साल तक सैकड़ों भविष्यवाणियां कीं। खास बात ये है कि कई बार उनकी कही बातें सच साबित हुईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें