बाबा वेंगा का नाम आज भी रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। उनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था और उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया में एक साधारण परिवार में हुआ था। बचपन में वो भी बाकी बच्चों की तरह ही खेलकूद और पढ़ाई में लगी रहती थीं, लेकिन जब वो सिर्फ 12 साल की थीं, तब एक जबरदस्त तूफान ने उनकी जिंदगी बदल दी। इस तूफान में उड़ती रेत ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली। अंधापन ने उन्हें कमजोर नहीं किया, बल्कि कहा जाता है कि इसी के बाद उन्हें भविष्य देखने की अद्भुत शक्ति मिल गई।