Get App

Bareilly Murder Case: 4 बच्चों की मां ने पति को चाय में दिया जहर, फिर प्रेमी के साथ गला घोंटकर कर दी हत्या

Bareilly Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति की हत्या की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि बरेली में भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है। जैसे ही ये खबर स्थानीय लोगों को पता चली तो पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 10:04 AM
Bareilly Murder Case: 4 बच्चों की मां ने पति को चाय में दिया जहर, फिर प्रेमी के साथ गला घोंटकर कर दी हत्या
Bareilly Murder Case: बरेली की रेखा ने अपनी पति की शातिराना अंदाज में हत्या करके मेरठ की मुस्कान और रविता को भी पीछे छोड़ दिया है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है। पत्नी इतनी शातिर थी कि पति की मौत को आत्महत्या में बदलने की पूरी कोशिश की। लेकिन पुलिस के सामने उसकी पैंतरेबाजी फेल हो गई। पत्नी ऐसे रोई, जैसे उसे बहुत दुख हुआ हो। पत्नी रेखा की शादी 16 साल पहले केहर पाल सिंह के साथ हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। पति केहर पाल सिंह नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मी है। पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी रेखा और उसके दोस्त ने मिलकर केहर पाल की चूहे मार दवा पिलाकर हत्या की थी।

वह पत्नी और चार बच्चों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के पीछे किराए के मकान में रहते थे। रविवार शाम 5.30 बजे पति केहर का शव कमरे में पंखे से लटका मिला था। इस हत्याकांड ने मेरठ हत्याकांड की याद दिला दी। इससे पहले मेरठ में भी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी रेखा ने चूहा मारने वाली दवा चाय में मिलाकर पति को पिला दिया। इसके बाद रेखा का प्रेमी पिंटू घर आया। फिर पत्नी रेखा और प्रेमी पिंटू ने मिलकर पति केहर पाल सिंह की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए पत्नी और प्रेमी एक शातिर दिमाग लगाया। पति केहर के शव को पंखे से लटका दिया। अगले दिन पति का शव किराए के कमरे में पंखे में लटका हुआ मिला। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने के निशान मिले। जिसके बाद हत्या की पुष्टि हुई। फिर पुलिस ने सख्ती बरती तो पत्नी रेखा ने सबकुछ सच-सच उगल दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें