उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है। पत्नी इतनी शातिर थी कि पति की मौत को आत्महत्या में बदलने की पूरी कोशिश की। लेकिन पुलिस के सामने उसकी पैंतरेबाजी फेल हो गई। पत्नी ऐसे रोई, जैसे उसे बहुत दुख हुआ हो। पत्नी रेखा की शादी 16 साल पहले केहर पाल सिंह के साथ हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। पति केहर पाल सिंह नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मी है। पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी रेखा और उसके दोस्त ने मिलकर केहर पाल की चूहे मार दवा पिलाकर हत्या की थी।