Bengaluru: बेंगलुरु की एक डॉक्टर की कार से बिना किसी वजह ही तोड़-फोड़ की खबर सामने आई है। डॉक्टर ने X पर पोस्ट करके इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी कार में तोड़फोड़ की गई, जबकि वह एक वैध पार्किंग जोन में खड़ी थी। उन्होंने अपनी कार के विंडशील्ड पर कीचड़ लगे होने की तस्वीर शेयर करते हुए शहर में पार्किंग को लेकर होने वाली समस्याओं को उजागर किया।