Get App

'कीचड़ डाला और कर दिए टायर पंचर', बेंगलुरु में डॉक्टर की 'वैध पार्किंग' में खड़ी कार से तोड़फोड़

Bengaluru News: डॉक्टर ने लिखा, 'टायर पंक्चर, कार पर खरोंच, डंडे से कार को नुकसान पहुंचाने की धमकी और विंडशील्ड पर कीचड़। पिछले कई सालों से सड़क पर कानूनी रूप से अनुमति वाली पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए यह सब कुछ देख चुकी हूं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 10:27 AM
'कीचड़ डाला और कर दिए टायर पंचर', बेंगलुरु में डॉक्टर की 'वैध पार्किंग' में खड़ी कार से तोड़फोड़
डॉक्टर ने अपनी कार के विंडशील्ड पर कीचड़ लगे होने की तस्वीर शेयर करते हुए गुस्सा जाहिर किया

Bengaluru: बेंगलुरु की एक डॉक्टर की कार से बिना किसी वजह ही तोड़-फोड़ की खबर सामने आई है। डॉक्टर ने X पर पोस्ट करके इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी कार में तोड़फोड़ की गई, जबकि वह एक वैध पार्किंग जोन में खड़ी थी। उन्होंने अपनी कार के विंडशील्ड पर कीचड़ लगे होने की तस्वीर शेयर करते हुए शहर में पार्किंग को लेकर होने वाली समस्याओं को उजागर किया।

पीड़िता ने सुनाई अपनी आपबीती

डॉक्टर ने लिखा, 'टायर पंक्चर, कार पर खरोंच, डंडे से कार को नुकसान पहुंचाने की धमकी और विंडशील्ड पर कीचड़। पिछले कई सालों से सड़क पर कानूनी रूप से अनुमति वाली पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए यह सब कुछ देख चुकी हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही डैशकैम से ऐसा करने वाले का वीडियो फुटेज निकालकर शेयर करेंगी।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'कौन सा देश आपको पार्किंग की जगह बनाने से रोकता है, बदले में एक एक्स्ट्रा कमरा बनाने की अनुमति देता है, सड़क को अपनी निजी पार्किंग होने का दावा करने देता है, और वहां 'वैध रूप से' खड़ी किसी भी कार में तोड़फोड़ करने का अधिकार देता है?'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें