Get App

Bihar Weather: बिहार में बेमौसम आफत की बारिश, 61 लोगों की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

Bihar Weather News: बिहार में कुदरत का कहर जारी है। आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 65 लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का ऐलान किया है। बड़े पैमाने पर फसलें बर्बाद हो गईं हैं। पेड़ दीवारें गिरने की खबर सामने आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 10:15 AM
Bihar Weather: बिहार में बेमौसम आफत की बारिश, 61 लोगों की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
Bihar Weather News: बिहार में मौसम बिगड़ने से लोगों को बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

बिहार में आसमानी अफत से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। मूसलाधार बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 65 लोगों की मौत हो गई है। नालंदा में सबसे ज्यादा 22 लोगों की जान गई है। पेड़ गिरने, दीवार ढहने,उसके नीचे दबने से 38 की मौत हुई। मौसम बिगड़ने पर लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। नालंदा के ही इसलामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव में पुल ढह गया है।

बारिश की बात करें सबसे अधिक पटना में 42.6 मिलीमीटर बारिश हुई। अरवल में एनएच 139 पर विशाल पेड़ गिरने से घंटों लोग जाम में फंसे रहे। गया-मानपुर रेलवे ट्रैक पर शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के ट्रैक्शन का तार टूटकर गिर गया। वहीं किऊल-झाझा रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया। खराब मौसम के कारण किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। आम के टिकोले आंधी में झड़ गए। लीची को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

नालंदा के रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव में एक मुर्गी फॉर्म की दीवार गिर गई। जिसके मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत हो गई। कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है। आंधी-पानी से प्रदेश में हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम ने मृतक के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें