बिहार में आसमानी अफत से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। मूसलाधार बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 65 लोगों की मौत हो गई है। नालंदा में सबसे ज्यादा 22 लोगों की जान गई है। पेड़ गिरने, दीवार ढहने,उसके नीचे दबने से 38 की मौत हुई। मौसम बिगड़ने पर लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। नालंदा के ही इसलामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव में पुल ढह गया है।