Get App

भाई पर किया हमला, फिर बहन को सुनसान इलाके में खींचा... बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर देर रात बिहार की महिला से बलात्कार!

पुलिस ने बताया कि पीड़िता केरल के कट्टप्पन कस्बे में काम करती थी, लेकिन नौकरी से नाखुश होने के कारण उसने घर लौटने का फैसला किया। उसने मंगलुरु के लिए टिकट लिया, लेकिन उसी टिकट पर वह बेंगलुरु पहुंच गई के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उसने अपने चचेरे भाई को फोन किया। पीड़िता रात करीब 1:13 बजे के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पहुंची

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 6:41 PM
भाई पर किया हमला, फिर बहन को सुनसान इलाके में खींचा... बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर देर रात बिहार की महिला से बलात्कार!
बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर देर रात बिहार की महिला से बलात्कार!

बेंगलुरु के केआर पुरम रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को दो लोगों ने 19 साल की युवती के साथ बलात्कार किया। घटना कथित तौर पर रात करीब 1.30 बजे हुई। पीड़िता केरल में काम करती थी और बिहार में अपने गृहनगर लौट रही थी। आशिफ नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पीड़िता केरल के कट्टप्पन कस्बे में काम करती थी, लेकिन नौकरी से नाखुश होने के कारण उसने घर लौटने का फैसला किया। उसने मंगलुरु के लिए टिकट लिया, लेकिन उसी टिकट पर वह बेंगलुरु पहुंच गई।

के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उसने अपने चचेरे भाई को फोन किया। पीड़िता रात करीब 1:13 बजे के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पहुंची।

वह अपने चचेरे भाई के साथ खाना लेने के लिए महादेवपुरा की ओर जा रही थी, तभी दो अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया। हमलावरों में से एक ने कथित तौर पर पीड़िता के भाई पर हमला किया और उसे पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने पीड़िता को एक सुनसान इलाके में खींच लिया और उसका यौन उत्पीड़न किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें