Black Moon 2025: एक महीने में जब दो अमावस्याएं होती हैं, उसे ब्लैक मून कहते हैं। यह दुर्लभ खगोलीय घटना हर 29 महीनों में एक बार होती है। वहीं, एक खगोलीय मौसम चार अमास्याएं होने पर आखिरी या चौथी अमावस्या को मौसमी ब्लैक मून कहते हैं। इस साल 23 अगस्त को मौसमी ब्लैक मून होगा। इसके बाद सीधे 2027 में ये घटना होगी।