Black Moon 2025: ब्लैक मून या काला चंद्रमा। क्या सच में चांद काला भी हो सकता है। नहीं, चांद का रंग तो काला नहीं होता है और ब्लैक मून लोककथाओं से उपजी ऐसी धारणा है, जिसका कोई खगोलीय आधार नहीं है। असल में, जिस तरह एक मौसम में चार पूर्णिमा होने पर चौथी पूर्णिमा को ब्लूमून नाम दिया गया है। उसी तरह जब एक महीने में दो अमावस्या होती है, तो दूसरी अमावस्या को ब्लैक मून नाम दिया गया है। अमावस्या के दिन चांद का उजला हिस्सा, यानी वो भाग जिस पर सूरज की रोशनी नहीं पड़ती है, धरती की तरफ होता है। इसलिए चांद नहीं दिखता है। ब्लैक मून में भी चांद नजर नहीं आएगा।