Char Dham Yatra 2025: हर साल हजारों श्रद्धालु उत्तराखंड में स्थित प्रसिद्ध चार धाम की यात्रा करते हैं। लेकिन इस बार चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 80 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। 80 में से 71 तीर्थयात्रियों की मौत स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते हुई है। इनमें से अधिकांश लोगों की मौत ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी, हार्ट अटैक और सांस लेने में तकलीफ के कारण हुई है। मरने वालों में कई बुजुर्ग और पहले से बीमार यात्री भी थे जिनकी पुरानी मेडिकल हिस्ट्री रही है।