Covid-19 cases in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 324 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ ही भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,800 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और दिल्ली का स्थान है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्र 'मॉक ड्रिल' आयोजित कर रहा है। साथ ही सभी राज्यों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
