corona virus in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार (29 मई) तक राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 40 पहुंच गई है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इस बीच, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से आगरा में पहली मौत हुई है। IIT और BHU के प्रोफेसरों ने बताया कि अगर कोरोना की चौथी लहर आती है, तो उसका असर 21 से 28 दिन तक रहेगा। हालांकि, उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है।