Covid-19 Cases in India: Covid-19: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक्टिव मामले बढ़कर 4,026 हो गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में पांच लोगों की मौत हुई है। ये मौतें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई। सभी मरीजों में पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। केरल में सबसे ज्यादा 1,435 मामले हैं। जबकि महाराष्ट्र में फिलहाल 873 मामले हैं।