Get App

Delhi New Rules: दिल्ली में अब पुरानी कारों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल! आज से लागू हुए नए नियम, जानें डिटेल्स

Delhi New Rules: दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर बैन वाला नया नियम मंगलवार (1 जुलाई) सुबह 6 बजे से शुरू हुआ। इसमें 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को तेल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। यानी अब दिल्ली में किसी राज्य की पुरानी कारों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 12:56 PM
Delhi New Rules: दिल्ली में अब पुरानी कारों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल! आज से लागू हुए नए नियम, जानें डिटेल्स
Delhi New Rules: एक जुलाई से पेट्रोल पंपों पर एंड-ऑफ-लाइफ वाहनों (EoL) में तेल भरने पर पूरी तरह बैन होगा

Delhi New Rules: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पुरानी गाड़ियों पर बैन लगा दिया है। जी हां, अब 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के चक्के जाम होने वाले हैं। दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल देने पर प्रतिबंध की शुरुआत हो चुकी है। यह अभियान मंगलवार (1 जुलाई) सुबह 6 बजे से शुरू हुआ। इसमें 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल कारों और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को ईंधन की बिक्री पर बैन लगाया गया है।

दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में करीब 350 पेट्रोल पंपों पर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे (ANPR) लगाए हैं। परिवहन विभाग ने अपने संगठन, दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) के कर्मियों को शामिल करते हुए एक विस्तृत तैनाती योजना तैयार की है।

परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की कई टीमों को दक्षिण दिल्ली के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर तैनात किया गया है। चिराग दिल्ली के ढींगरा पेट्रोल पंप पर परिवहन प्रवर्तन और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम सुबह से ही तैनात देखी गईं।

सुबह 6 बजे से नए निमय लागू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें