Delhi New Rules: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पुरानी गाड़ियों पर बैन लगा दिया है। जी हां, अब 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के चक्के जाम होने वाले हैं। दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल देने पर प्रतिबंध की शुरुआत हो चुकी है। यह अभियान मंगलवार (1 जुलाई) सुबह 6 बजे से शुरू हुआ। इसमें 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल कारों और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को ईंधन की बिक्री पर बैन लगाया गया है।