Delhi DPS School Fees Row: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका ने पिछले हफ्ते बढ़े हुए फीस का भुगतान नहीं करने पर 32 छात्रों को जबरन निष्कासित कर दिया। किसी कारणवश फीस न भरने वाले 32 बच्चों को स्कूल में घुसने से रोक दिया गया। साथ ही स्कूल के बाहर बाउंसर तैनात कर दिए। DPS स्कूल से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जहां बाउंसर दिखाई दे रहे हैं। स्कूल ने फीस बढ़ोतरी को लेकर चल रहे विरोध को रोकने के लिए बाउंसर की तैनाती की है। स्कूल प्रशासन के इस फैसले को केंद्रीय शिक्षा निदेशालय के आदेश की अवहेलना के तौर पर देखा जा रहा है। दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर बवाल चल रहा है।