Get App

Delhi School Fees Row: दिल्ली के नामी स्कूल के बाहर तैनात हुए बाउंसर, फीस न भरने पर 32 छात्रों को नहीं मिली एंट्री

Delhi DPS School Fees Row: शिक्षा निदेशालय (DoE) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन छात्रों को दोबारा स्कूल में दाखिल किया जाए। उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव न किया जाए। दिल्ली सरकार ने भी डीपीएस द्वारका को बड़ा झटका देते हुए 32 निष्कासित छात्रों को दोबारा दाखिला देने का आदेश जारी किया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 20, 2025 पर 2:23 PM
Delhi School Fees Row: दिल्ली के नामी स्कूल के बाहर तैनात हुए बाउंसर, फीस न भरने पर 32 छात्रों को नहीं मिली एंट्री
Delhi DPS School Fees Row: यह मामला दिल्ली के द्वारका स्थित DPS स्कूल की है

Delhi DPS School Fees Row: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका ने पिछले हफ्ते बढ़े हुए फीस का भुगतान नहीं करने पर 32 छात्रों को जबरन निष्कासित कर दिया। किसी कारणवश फीस न भरने वाले 32 बच्चों को स्कूल में घुसने से रोक दिया गया। साथ ही स्कूल के बाहर बाउंसर तैनात कर दिए। DPS स्कूल से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जहां बाउंसर दिखाई दे रहे हैं। स्कूल ने फीस बढ़ोतरी को लेकर चल रहे विरोध को रोकने के लिए बाउंसर की तैनाती की है। स्कूल प्रशासन के इस फैसले को केंद्रीय शिक्षा निदेशालय के आदेश की अवहेलना के तौर पर देखा जा रहा है। दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर बवाल चल रहा है।

पिछले शुक्रवार को स्कूल के गेट पर कम से कम चार पुरुष और दो महिला बाउंसर तैनात किए गए थे। जैसे ही जबरन निकाले गए छात्र स्कूल में एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे, शिक्षकों और सुरक्षाकर्मियों ने उनके नाम जांचे और फिर बिना कोई कारण बताए उन्हें वापस भेज दिया। स्कूल कैंपस में शिक्षा निदेशालय (DoE) का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था।

बाद मामला बढ़ता देख शिक्षा निदेशालय ने इन बच्चों को वापस स्कूल में लेने का आदेश दिया था। शिक्षा निदेशालय ने स्कूल के इस कदम को कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन बताया है। साथ ही, स्कूल को माता-पिता को परेशान न करने की चेतावनी भी दी है।

शिक्षा निदेशालय (DoE) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन छात्रों को दोबारा स्कूल में दाखिल किया जाए। उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव न किया जाए। दिल्ली सरकार ने भी डीपीएस द्वारका को बड़ा झटका देते हुए 32 निष्कासित छात्रों को दोबारा दाखिला देने का आदेश जारी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें