IMD Rain Alert: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं आंधी की वजह से राहगिरों को परेशानी भी हुई। इस मौसम बदलाव से दृश्यता कम हो गई और हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई। तेज़ हवाओं और उड़ती धूल के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।