Destination Wedding in Nainital: पिछले कुछ समय में डेस्टिनेशन वेडिंग के चलन ने काफी जोर पकड़ा है। ज्यादातर लोग समंदर के किनारे बसे गोवा को अपने पसंदीदा जगह के तौर पर चुनते हैं। लेकिन डेस्टिनेशन वेडिंग के इस दौर में अब बदलाव की हवा महसूस हो रही है। गर्मियों की छुट्टियों का पसंदीदा डेस्टिनेशन अब शादियों का पसंदीदा हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। ये जगह कोई और नहीं, पहाड़ों, झीलों और खूबसूरत वादियों से घिरा नैनीताल है। यहां हाल के समय में बाहर से आकर शादी करने वालों की संख्या में तेजी आई है। आइए जानते हैं यहां शादी करने के क्या फायदे हैं कितना आता है खर्च ?
