Get App

Snake: नागमणि के रहस्य पर से उठा पर्दा! जो आपने टीवी में देखा, वो सिर्फ एक हिस्सा था

Snake News: नागमणि को लेकर लोककथाओं और धार्मिक मान्यताओं में कई रहस्यमयी बातें कही जाती हैं। माना जाता है कि यह मणि नाग के सिर पर होती है और इसमें चमत्कारी शक्तियां होती हैं। लेकिन क्या वाकई इसका कोई अस्तित्व है या यह सिर्फ एक मिथक है? आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 3:44 PM
Snake: नागमणि के रहस्य पर से उठा पर्दा! जो आपने टीवी में देखा, वो सिर्फ एक हिस्सा था
Snake News: ये एक ऐसी शक्ति का प्रतीक बन चुका है जो आम दिखती नहीं लेकिन गहराई से असर डालती है।

बचपन से आपने भी ‘नागमणि’ यानी स्नेक पर्ल का जिक्र कहानियों या फिल्मों में जरूर सुना होगा—एक ऐसा रहस्यमय रत्न, जो सांपों के सिर पर चमकता है और अद्भुत शक्तियों से भरपूर माना जाता है। भारत की लोककथाओं, पौराणिक कथाओं और मंदिरों की मूर्तियों में इसे चमत्कारी रत्न के रूप में दर्शाया गया है। माना जाता है कि यह मणि नागों के सिर पर स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होती है और उनकी सुरक्षा करती है। साथ ही, इसे हासिल करना बेहद मुश्किल और जानलेवा बताया जाता है। सदियों से नागमणि को लेकर कई कहानियां और मिथक प्रचलित हैं, जिससे लोगों के मन में सवाल उठता है।

क्या वाकई सांपों के पास ऐसा कोई रत्न होता है, या यह सिर्फ कल्पना है? इस लेख में हम जानने की कोशिश करेंगे कि नागमणि को लेकर जो मान्यताएं हैं, उनमें कितना सच छुपा है और विज्ञान इसके बारे में क्या कहता है।

नागमणि क्या है?

"नागमणि" दो शब्दों से बना है — "नाग" यानी सांप और "मणि" यानी रत्न। मान्यता है कि ये चमकने वाला दिव्य रत्न विषैले सांपों, खासकर कोबरा, के सिर में बनता है। कहा जाता है कि ये अंधेरे में चमकता है और इसे पाने वाला व्यक्ति बेहद सौभाग्यशाली, शक्तिशाली और सुरक्षित हो जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें