बचपन से आपने भी ‘नागमणि’ यानी स्नेक पर्ल का जिक्र कहानियों या फिल्मों में जरूर सुना होगा—एक ऐसा रहस्यमय रत्न, जो सांपों के सिर पर चमकता है और अद्भुत शक्तियों से भरपूर माना जाता है। भारत की लोककथाओं, पौराणिक कथाओं और मंदिरों की मूर्तियों में इसे चमत्कारी रत्न के रूप में दर्शाया गया है। माना जाता है कि यह मणि नागों के सिर पर स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होती है और उनकी सुरक्षा करती है। साथ ही, इसे हासिल करना बेहद मुश्किल और जानलेवा बताया जाता है। सदियों से नागमणि को लेकर कई कहानियां और मिथक प्रचलित हैं, जिससे लोगों के मन में सवाल उठता है।