समुद्र की गहराइयों में ऐसे-ऐसे राज छिपे हैं, जिनके बारे में सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन्हीं में से एक है रहस्यमय ओअरफिश, जिसे लोग डर के मारे ‘डूम्सडे फिश’ कहने लगे हैं। यह मछली इतनी दुर्लभ है कि शायद ही किसी ने इसे अपनी आंखों से देखा हो, लेकिन जब कभी यह समुद्र की लहरों के साथ किनारे पर आ जाती है, तो इसके रिबन जैसे लंबे शरीर और अजीबो-गरीब रूप को देख हर कोई हैरान रह जाता है। सदियों से इसे लेकर तरह-तरह की कहानियां कही जाती रही हैं—कहीं इसे आपदा का संकेत माना गया तो कहीं समुद्री देवताओं का संदेशवाहक कहा गया।