Get App

Video: नदी में बह रही थी कार, गजराज ने सूंड से थामा और बाहर खींच लाया, वायरल हुआ वीडियो

Video: इंस्टाग्राम यूजर सैद अलविकोया की शेयर की गई एक छोटी सी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस क्लिप को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 1:08 PM
Video: नदी में बह रही थी कार, गजराज ने सूंड से थामा और बाहर खींच लाया, वायरल हुआ वीडियो
Video: नदी में फंस गई कार, हाथी ने सूंड से खींचकर निकाला बाहर

केरल में हाल ही में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया। एक सफेद रंग की भारी-भरकम SUV नदी के किनारे कीचड़ में बुरी तरह फंसी हुई थी। गाड़ी के तीन पहिए पानी में डूबे थे और बाहर निकालने की हर कोशिश नाकाम हो चुकी थी। न कोई टोइंग ट्रक काम आया, न ही कोई मशीन। लोग हैरान थे कि अब क्या होगा। तभी अचानक एंट्री होती है एक अनोखे हीरो की — एक हाथी की, जो फिल्मी हीरो से कम नहीं लगा। महावत के साथ आया ये हाथी, अपनी सूंड से गाड़ी को खींचता है और कुछ ही सेकंड में SUV को बाहर निकाल देता है।

ये सीन किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था। यह नजारा न सिर्फ इंसानों की सीमित ताकत को दिखाता है, बल्कि प्रकृति के इस शांत लेकिन शक्तिशाली जीव की ताकत का बेहतरीन उदाहरण भी बन गया।

इंसानी ताकत फेल, हाथी ने कर दिखाया कमाल

टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी भारी-भरकम गाड़ी कीचड़ में इस कदर फंसी थी कि तीन पहिए पानी में डूबे हुए थे। लोग सोच भी नहीं सकते थे कि इसे बाहर कैसे निकाला जाए। लेकिन जैसे ही महावत अपने हाथी को लेकर पहुंचा, सबकी उम्मीदें जाग गईं… और हाथी ने दिखा भी दिया कि क्यों वो ‘नेचर का सुपरहीरो’ कहलाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें