केरल में हाल ही में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया। एक सफेद रंग की भारी-भरकम SUV नदी के किनारे कीचड़ में बुरी तरह फंसी हुई थी। गाड़ी के तीन पहिए पानी में डूबे थे और बाहर निकालने की हर कोशिश नाकाम हो चुकी थी। न कोई टोइंग ट्रक काम आया, न ही कोई मशीन। लोग हैरान थे कि अब क्या होगा। तभी अचानक एंट्री होती है एक अनोखे हीरो की — एक हाथी की, जो फिल्मी हीरो से कम नहीं लगा। महावत के साथ आया ये हाथी, अपनी सूंड से गाड़ी को खींचता है और कुछ ही सेकंड में SUV को बाहर निकाल देता है।