Get App

मुझे छू कर देखो तुम्हारे 35 टुकड़े कर दूंगी, मैं सिर्फ अमन की हूं... शादी की पहली रात पति को मिला खौफनाक तोहफा

जहां पूरा परिवार रिसेप्शन का जश्न मना रहा था वहीं बंद कमरे में दूल्हन ने किया ऐसा कांड कि परिवार वाले रह गए हैरान, जानिए यूपी के प्रयागराज की दिल दहला देने वाली ये कहानी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:13 AM
मुझे छू कर देखो तुम्हारे 35 टुकड़े कर दूंगी, मैं सिर्फ अमन की हूं... शादी की पहली रात पति को मिला खौफनाक तोहफा
Hate Story: यूपी के प्रयागराज में रहने वाले निशाद की शादी सितारा से हुई थी लेकिन शादी की पहली रात ही कुछ ऐसा हुआ जिसका अंदाजा किसी को नहीं था

सोनम और राजा रघुवंशी की खबर के बाद एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ताजा मामला प्रयागराज का है। शादी के बाद पहली रात जहां पति-पत्नी के जीवन की नई शुरुआत होती है वहीं कैप्टन निशाद को एक खौफनाक धमकी सुनने को मिली। कमरे के एक कोने में बैठी उनकी पत्नी सितारा हाथ में चाकू लेकर बैठी थी। और जैसे ही कमरे का दरवाजा खोलकर निशाद अंदर आए उसने धमकी दी कि, 'मुझे छूने की कोशिश की तो 35 टुकड़े कर दूंगी, मैं सिर्फ अमन की हूं..' शादी के बाद नई नवेली पत्नी के मुंह से जो पहले शब्द निकले उसे सुनकर कैप्टन निशाद सदमे में हैं।

प्रयागराज के एडीए कॉलोनी में जो कुछ भी हुआ है उसे जानकर आसपास के सभी लोग हैरान हैं। यहां रहने वाले 26 साल के निशाद अभी तक झटके में हैं कि जिस लड़की के साथ वह अपनी नई लाइफ के सपने सजा रहे थे वह उनके 35 टुकड़े करने की तैयारी करके आई थी।

इसके बाद तीन रात ऐसी ही डरावनी रहीं। जहां हर रात निषाद अपनी पत्नी के कमरे में जाते तो धमकी और अपमान के अलावा कुछ नहीं मिलता।

एक विवाह ऐसा भी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें