सोनम और राजा रघुवंशी की खबर के बाद एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ताजा मामला प्रयागराज का है। शादी के बाद पहली रात जहां पति-पत्नी के जीवन की नई शुरुआत होती है वहीं कैप्टन निशाद को एक खौफनाक धमकी सुनने को मिली। कमरे के एक कोने में बैठी उनकी पत्नी सितारा हाथ में चाकू लेकर बैठी थी। और जैसे ही कमरे का दरवाजा खोलकर निशाद अंदर आए उसने धमकी दी कि, 'मुझे छूने की कोशिश की तो 35 टुकड़े कर दूंगी, मैं सिर्फ अमन की हूं..' शादी के बाद नई नवेली पत्नी के मुंह से जो पहले शब्द निकले उसे सुनकर कैप्टन निशाद सदमे में हैं।