Ganesh Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में कई पर्व और उत्सव ऐसे हैं जिन्हें पूरे देश में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी भी ऐसा ही पर्व है जिसका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। यूं तो ये धार्मिक आस्था का पर्व है, लेकिन देश के स्वाधीनता संग्राम में भी इसकी बड़ी भूमिका रही है। इस पर्व ने अंग्रेजों के खिलाफ लोगों को एक जुट करने में महत्वपूर्ण रोल निभाया है। 1893 में समाजसुधारक और स्वतंत्रतासेनानी बाल गंगाधर तिलक ने पुणे में गणेशउत्सव को इस तरह मामने की परंपरा शुरू की थी। गणेश उत्सव का धार्मिक आयोजन वर्षों से चला आ रहा था। लेकिन देश की आजादी के लिए जब देश के कोने-कोने से लोगों को एकजुट करने की जरूरत महसूस हुई तो तिलक से इस पर्व को बड़े पैमाने पर शुरू करने की पहल की। ये परंपरा 132 सालों से लगातार चली आ रही है।