Get App

Ghaziabad Boiler Blast Video: गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, पेपर मिल के बॉयलर में ब्लास्ट, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Ghaziabad Boiler Blast: एक अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के अतरौली क्षेत्र में शुक्रवार (28 मार्च) को तड़के एक रबर रोल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में बॉयलर विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक घायल मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 28, 2025 पर 10:08 AM
Ghaziabad Boiler Blast Video: गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, पेपर मिल के बॉयलर में ब्लास्ट, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत
Ghaziabad Boiler Blast: गाजियाबाद के फैक्ट्री शुक्रवार तड़के यह दर्दनाक हादसा हुआ

Ghaziabad Boiler Blast: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पेपर मिल के बॉयलर में ब्लास्ट होने में 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में एक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भोजपुर क्षेत्र के देहात इलाके की है। एक अधिकारी ने बताया कि भोजपुर थाना क्षेत्र के अतरौली क्षेत्र में शुक्रवार (28 मार्च) को तड़के एक रबर रोल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में बॉयलर विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

विस्फोट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान चलाया गया। लेकिन घायलों की सही संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है। अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। आगे की जानकारी का इंतजार है।

बचाव अभियान चलाने के लिए मेडिकल कर्मियों के साथ एक बड़ी पुलिस टुकड़ी घटनास्थल पर मौजूद थी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान भोजपुर गांव के मुकीमपुर निवासी योगेंद्र कुमार (48), मोदीनगर के कृष्णा नगर निवासी अनुज सिंह (27) और ग्रेटर नोएडा के जेवर निवासी अवधेश कुमार (21) के रूप में हुई है।

मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि शुक्रवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे नॉर्डस्टर्न रबर एंड रोल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। कुछ लोग बॉयलर के पास काम कर रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ मजदूरों ने काम करते समय सुरक्षा सावधानियों को लेकर सवाल उठाए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें