Ghaziabad Boiler Blast: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पेपर मिल के बॉयलर में ब्लास्ट होने में 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में एक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भोजपुर क्षेत्र के देहात इलाके की है। एक अधिकारी ने बताया कि भोजपुर थाना क्षेत्र के अतरौली क्षेत्र में शुक्रवार (28 मार्च) को तड़के एक रबर रोल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में बॉयलर विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
