इस बार "हर घर तिरंगा" अभियान का चौथा एडिशन है, जिसे भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने लॉन्च किया है। 15 अगस्त, 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इस अवसर को और खास बनाने के लिए नागरिकों को अपने घर, कार्यस्थल और संस्थानों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस पहल की शुरुआत 2 अगस्त, 2025 से हो चुकी है और यह 15 अगस्त तक चलेगा। इसका मतलब है कि अभी भी इस अभियान में भाग लेने का समय है।