दिल्ली में फिलहाल लगातार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह से ही कई इलाकों में रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है, जिससे सुबह का अंधेरा भी जल्दी छा गया। मौसम विभाग ने अगले 7 दिन दिल्ली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 29 अगस्त से 4 सितंबर तक बारिश के चलते तापमान में भी करीब 4-5 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है। इस दौरान सफदरगंज, लोधी रोड, पालम, मयूर विहार, पटपड़गंज, और अन्य इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।