देश के कई हिस्सों में मानसून दोबारा रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण और पूर्वी भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। खासकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बने मौसमीय दबाव के चलते हालात बिगड़ सकते हैं। लगातार बारिश से जनजीवन पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कई जगहों पर जलभराव, बिजली गिरने और फसलों को नुकसान की भी संभावना है। ऐसे में जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी हो गया है।