Get App

Snake: सांप के मरने के बाद भी क्यों रहता है उसका सिर जीवित! जानिए इसकी वजह और कितना खतरनाक है ये

Snake: क्या आप जानते हैं कि सांप का सिर काटने के बाद भी वह किसी को डंस सकता है? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन सच है। सवाल ये है कि आखिर सांप गर्दन कटने के बाद कितनी देर तक जीवित रहता है और ऐसा क्यों होता है? चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2025 पर 1:13 PM
Snake: सांप के मरने के बाद भी क्यों रहता है उसका सिर जीवित! जानिए इसकी वजह और कितना खतरनाक है ये
Snake: सांप अपने शरीर का तापमान खुद नियंत्रित नहीं करते

कुछ वक्त पहले टेक्सास, अमेरिका से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। एक आदमी को सांप का कटे हुए सिर ने डंस लिया, और उसे अपनी जान बचाने के लिए 26 बार एंटी वेनम लगवाना पड़ा। ये सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही सच है। दरअसल, उस व्यक्ति ने एक सांप को मारकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था, लेकिन जब वो मृत सांप के सिर को फेंकने लगा, तभी वो सिर अचानक सक्रिय हो गया और उसे डंस लिया। इस घटना ने वैज्ञानिकों और आम लोगों के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया – क्या सच में सांप का कटा हुआ सिर भी डंस सकता है?

साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि आखिर सांप सिर कटने के बाद कितनी देर तक जिंदा रह सकता है और इसके पीछे कौन सा रहस्य छुपा है। आइए, जानते हैं इस चौंकाने वाली घटना के पीछे की सच्चाई।

सांप का सिर काटने के बाद भी जिंदा रहना है संभव

वैज्ञानिकों के अनुसार, कई प्रजाति के सांपों का सिर काटने के बाद भी वे कई घंटों तक जीवित रह सकते हैं और डंस भी सकते हैं। 'साइंस फैक्ट' की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ सांप लगभग एक घंटे तक अपने कटे हुए सिर के साथ सक्रिय रह सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें