कुछ वक्त पहले टेक्सास, अमेरिका से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। एक आदमी को सांप का कटे हुए सिर ने डंस लिया, और उसे अपनी जान बचाने के लिए 26 बार एंटी वेनम लगवाना पड़ा। ये सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही सच है। दरअसल, उस व्यक्ति ने एक सांप को मारकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था, लेकिन जब वो मृत सांप के सिर को फेंकने लगा, तभी वो सिर अचानक सक्रिय हो गया और उसे डंस लिया। इस घटना ने वैज्ञानिकों और आम लोगों के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया – क्या सच में सांप का कटा हुआ सिर भी डंस सकता है?