Weather Forecast, IMD Rain Alert: जून का पहले सप्ताह में देश के अधिक्कतर इलाकों में आसमान से आफत बरस रही है। पूर्वत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का कारण वहां बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्तिथि हो गई है। बाढ़ और बारिश के कारण वहां लाखों लोग प्रभावित हो गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।