IMD Weather Update: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है, जिससे बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के ने अगले 7 दिनों के लिए भारी बारिश और खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में पहले से ही तेज बारिश हो रही है, खासतौर पर असम और आसपास के राज्यों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। अभी यहां आने वाले दिनों में मौसम और भी खराब होने की आशंका जताई गई है। वहीं यूपी और बिहार में भी तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है