Get App

Heavy Rain Update: अगले सात दिनों तक आसमान से बरसेगी आफत! इन इलाकों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश

IMD Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यूपी, बिहार और पूर्वोत्तर के सात राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर-पूर्व भारत में मानसून के आने के बाद से ही कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके अलावा, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और तमिलनाडु में लू चलने का खतरा बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 10:34 PM
Heavy Rain Update: अगले सात दिनों तक आसमान से बरसेगी आफत! इन इलाकों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश
IMD Weather Update: अगले 7 दिनों तक इस राज्यों में होगी भारी बारिश

IMD Weather Update: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है, जिससे बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के ने अगले 7 दिनों के लिए भारी बारिश और खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में पहले से ही तेज बारिश हो रही है, खासतौर पर असम और आसपास के राज्यों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। अभी यहां आने वाले दिनों में मौसम और भी खराब होने की आशंका जताई गई है। वहीं यूपी और बिहार में भी तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि यूपी, बिहार और पूर्वोत्तर के सात राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और तमिलनाडु में लू चलने का खतरा बना हुआ है।

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

उत्तर-पूर्व भारत में मानसून के आने के बाद से ही कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आईएमडी ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। खासकर असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा में तेज बारिश का सिलसिला जारी है और फिलहाल इससे राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 9 से 12 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा त्रिपुरा में 6 और 7 जून को बहुत तेज बारिश का अनुमान है। वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 9 से 11 जून तक तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें