Get App

IMD Rain Alert: आज कहां होगी बारिश और कहां पड़ेगी भीषण गर्मी, जान लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

28 May Weather Report, IMD Rain Alert: दिल्ली में वीकेंड पर हुई बारिश के बाद मौसम काफी अच्छा हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। अगले 2 से 3 दिनों तक आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं आईएमडी की मानें तो 28 मई को स्थिति थोड़ी हल्की होगी, जहां बादलों के छाए रहने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 6:45 AM
IMD Rain Alert: आज कहां होगी बारिश और कहां पड़ेगी भीषण गर्मी, जान लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
IMD Weather Report: देश में बुधवार यानी 28 मई को मौसम कैसा रहेगा, जानें ताजा अपडेट

28 May Weather Report, IMD Rain Alert:  मानसून की सक्रियता से कई राज्यों में मौसमी गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने समय से एक हफ्ते पहले दस्तक दे दी है और महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है।  मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम के करवट लेने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग ने कल के लिए वेदर फॉरकास्ट जारी किया है।   आईएमडी ने उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, बिहार, यूपी-एमपी, पंजाब-हरियाणा, राजस्थान में आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम आइए जानते हैं।

दिल्ली में मिलेगी गर्मी से मिली राहत

दिल्ली में वीकेंड पर हुई बारिश के बाद मौसम काफी अच्छा हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। अगले 2 से 3 दिनों तक आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार (27 मई) के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी। वहीं आईएमडी की मानें तो 28 मई को स्थिति थोड़ी हल्की होगी, जहां बादलों के छाए रहने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, लेकिन कोई चेतावनी जारी नहीं की गई हैष सके अलावा 29 और 30 मई को फिर से आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है।

यूपी में गर्मी का प्रकोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें