28 May Weather Report, IMD Rain Alert: मानसून की सक्रियता से कई राज्यों में मौसमी गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने समय से एक हफ्ते पहले दस्तक दे दी है और महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम के करवट लेने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग ने कल के लिए वेदर फॉरकास्ट जारी किया है। आईएमडी ने उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, बिहार, यूपी-एमपी, पंजाब-हरियाणा, राजस्थान में आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम आइए जानते हैं।