Get App

Indian Railways: AC कोच से गायब हुई चादर या तकिया? जानिए किसकी मानी जाएगी गलती

Indian Railways: भारतीय रेलवे के AC कोच में सफर करना आरामदायक होता है, जहां चादर, कंबल और तकिए जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। लेकिन कुछ लोग इन सामानों को घर ले जाते हैं, जो भारी जुर्माने का कारण बन सकता है। रेलवे इसे चोरी मानता है और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 11:31 AM
Indian Railways: AC कोच से गायब हुई चादर या तकिया? जानिए किसकी मानी जाएगी गलती
Indian Railways: रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट 1966 के तहत ट्रेन का कोई भी सरकारी सामान चुराना कानूनन जुर्म है।

ट्रेन में सफर करना हर भारतीय के लिए एक खास अनुभव रहा है। चाहे स्कूल की छुट्टियों में नानी के घर जाना हो या नौकरी के सिलसिले में लंबा सफर रेलयात्रा से जुड़ी यादें हम सभी के पास होती हैं। खासतौर पर जब हम AC कोच में सफर करते हैं तो हमें कंबल, चादर और तकिया जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे सफर और भी आरामदायक हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार यात्री इन सामानों को घर ले जाने की भूल कर बैठते हैं? ऐसा करना न सिर्फ गलत है, बल्कि इसके लिए आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

रेलवे इस तरह की हरकत को चोरी की श्रेणी में रखता है और नियमों के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए अगली बार सफर करते वक्त ये जरूर जान लें कि कौन-सी चीज आपकी है और कौन-सी सिर्फ यात्रा तक सीमित है।

ट्रेन की सुविधा, आपकी जिम्मेदारी

एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा कुछ सुविधाएं दी जाती हैं—जैसे कि साफ चादर, तकिया, तौलिया और कंबल। ये सब आपके सफर को आरामदायक बनाने के लिए दिए जाते हैं, न कि घर की शोभा बढ़ाने के लिए। कई यात्री इन सामानों को ट्रेन से उतरते समय अपने बैग में रख लेते हैं, सोचते हैं कि कोई देख नहीं रहा। लेकिन जरा रुकिए। ये हरकत कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें