भारतीय रेलवे नेटवर्क की गिनती दुनिया के बड़े रेल नेटवर्कों में की जाती है। इंडियन रेलवे देश के सीमांत इलाकों को बड़े-बड़े महानगरों से जोड़ने का काम करती है। भारतीय रेलवे ज्यादा सुगम और सुरक्षित माध्यम है। इसी वजह से देश में रोजाना करोड़ों लोग इससे सफर करते हैं। वहीं भारतीय रेलवे से जुड़ी कई बातें ऐसी हैं। जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। क्या आपको इस बारे में पता है कि भारतीय ट्रेनों में एसी के कोच हमेशा बीच में ही क्यों लगाए जाते हैं? आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।