सांप का नाम सुनते ही ज़्यादातर लोग घबरा जाते हैं। कुछ के रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो कुछ डर के मारे उन्हें मारने की सोचने लगते हैं। फिल्मों, किस्सों और अफवाहों ने हमारे मन में सांपों को लेकर ऐसा डर बैठा दिया है कि अब हर सांप हमें जानलेवा जहर से भरा नजर आता है। लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है। भारत में पाए जाने वाले करीब 270 प्रजातियों में से ज्यादातर सांप बिलकुल भी जहरीले नहीं होते। वे इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि चुपचाप अपने काम में लगे रहते हैं। ये सांप पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं खेतों को बचाते हैं, चूहों और कीड़ों की आबादी को नियंत्रित करते हैं।