Japanese encephalitis: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस से छह वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार (12 अगस्त) को बताया कि जिले के अमरपुर ब्लॉक के बहेरा गांव के रहने वाले संतोष गौतम के 6 वर्षीय बेटे अजय की मौत छह अगस्त को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हुई। अधिकारियों ने बताया कि अमरपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) एस एस मरकाम के साथ मलेरिया विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर परिजनों से मुलाकात की है। उनसे सारी जानकारी जुटाई की गई है। बता दें कि जापानी इंसेफेलाइटिस एक गंभीर जानलेवा बीमारी है।