Get App

Khan Sir ने पाकिस्तान को कर दिया भयानक ट्रोल, गर्लफ्रेंड वाला मजाक सुनकर हंसी नहीं रुकेगी!

Khan Sir Viral: खान सर का पाकिस्तान में गर्लफ्रेंड वाले सवाल पर मजेदार जवाब खूब वायरल हो रहा है। एक पॉडकास्ट में उनसे पूछा गया कि क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड पाकिस्तान में थी। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर होती तो वो जिंदा कैसे रहते! दहेज में बम लेकर आ जाती। उनका ये जवाब लोगों को खूब हंसा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 2:35 PM
Khan Sir ने पाकिस्तान को कर दिया भयानक ट्रोल, गर्लफ्रेंड वाला मजाक सुनकर हंसी नहीं रुकेगी!
Khan Sir Viral: कुछ हफ्ते पहले खान सर अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में रहे।

खान सर का नाम आज हर स्टूडेंट की जुबान पर है। अपनी अनोखी पढ़ाने की स्टाइल और मजेदार उदाहरणों से वे युवाओं के दिलों पर राज करते हैं। पटना से शुरू हुई उनकी यह जर्नी अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है। हाल ही में खान सर ने पॉपुलर एंकर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जहां उनकी हाजिरजवाबी और पाकिस्तान पर की गई मजेदार टिप्पणियां लोगों को खूब पसंद आईं। इस बातचीत में उन्होंने बिना किसी लागलपेट के पाकिस्तान को लेकर अपनी राय रखी और हंसी-मजाक के अंदाज में कई ऐसी बातें कहीं, जिनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

यही नहीं, जब शुभांकर ने मजाक में उनसे पाकिस्तान में गर्लफ्रेंड होने की बात पूछी तो खान सर ने जो जवाब दिया, उसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया। आइए जानते हैं क्या कहा खान सर ने इस पॉडकास्ट में।

पाकिस्तान के नक्शे को बताया कुत्ता’!

पॉडकास्ट में शुभांकर ने छेड़ते हुए कहा कि खान सर तो अक्सर पाकिस्तान के नक्शे को ‘कुत्ता’ बोलते हैं। इस पर खान सर ने तुरंत हंसते हुए कहा – “नक्शा कुत्ता से मिलता है और लक्षण भी कुत्ता से मिलते हैं... और इसमें कुत्ते की भी बेइज्जती है!” इस जवाब ने शुभांकर को भी हंसने पर मजबूर कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें