खान सर का नाम आज हर स्टूडेंट की जुबान पर है। अपनी अनोखी पढ़ाने की स्टाइल और मजेदार उदाहरणों से वे युवाओं के दिलों पर राज करते हैं। पटना से शुरू हुई उनकी यह जर्नी अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है। हाल ही में खान सर ने पॉपुलर एंकर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जहां उनकी हाजिरजवाबी और पाकिस्तान पर की गई मजेदार टिप्पणियां लोगों को खूब पसंद आईं। इस बातचीत में उन्होंने बिना किसी लागलपेट के पाकिस्तान को लेकर अपनी राय रखी और हंसी-मजाक के अंदाज में कई ऐसी बातें कहीं, जिनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।