कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली 24 साल की छात्रा ने कॉलेज के ही एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्रों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में पूरी वारदात की हैरान कर देने वाली और खौफनाक कहानी बताई है। पीड़िता के अनुसार, घटना के वक्त उसे जोरदार पैनिक अटैक पड़ा था और वह सांस लेने के लिए जूझ रही थी। तभी मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा ने उसकी हालत देखकर दूसरे आरोपी से इनहेलर लाने को कहा, ताकि उसकी सांसें सामान्य हो सकें। इनहेलर देने के बाद, जैसे ही पीड़िता की हालत थोड़ी ठीक हुई, आरोपियों ने उसे जबरन कैंपस के गार्ड रूम में खींच लिया।