Get App

'मुझे इन्हेलर दिलवाया फिर गार्ड रूम में ले जाकर किया गैंगरेप' दरिंदगी ऐसी कि शैतान भी खौफ खाए! कोलकाता रेप केस की दर्दनाक कहानी

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता रेप केस की पीड़िता ने बताया कि गार्ड रूम में ही उसके साथ कथित रूप से बलात्कार की शुरुआत की गई। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले मोनोजित मिश्रा ने उससे प्रेम और शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने साफ मना कर दिया। इसके बाद मिश्रा ने जबरदस्ती की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 3:26 PM
'मुझे इन्हेलर दिलवाया फिर गार्ड रूम में ले जाकर किया गैंगरेप' दरिंदगी ऐसी कि शैतान भी खौफ खाए! कोलकाता रेप केस की दर्दनाक कहानी
Kolkata Gangrape Case: दरिंदगी ऐसी की शैतान भी खौफ खाए, कोलकाता रेप केस की दर्दनाक कहानी

कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली 24 साल की छात्रा ने कॉलेज के ही एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्रों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में पूरी वारदात की हैरान कर देने वाली और खौफनाक कहानी बताई है। पीड़िता के अनुसार, घटना के वक्त उसे जोरदार पैनिक अटैक पड़ा था और वह सांस लेने के लिए जूझ रही थी। तभी मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा ने उसकी हालत देखकर दूसरे आरोपी से इनहेलर लाने को कहा, ताकि उसकी सांसें सामान्य हो सकें। इनहेलर देने के बाद, जैसे ही पीड़िता की हालत थोड़ी ठीक हुई, आरोपियों ने उसे जबरन कैंपस के गार्ड रूम में खींच लिया।

गार्ड रूम में ही उसके साथ कथित रूप से बलात्कार की शुरुआत की गई। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले मोनोजित मिश्रा ने उससे प्रेम और शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने साफ मना कर दिया। इसके बाद मिश्रा ने जबरदस्ती की।

धमकी और ब्लैकमेल से टूट गई पीड़िता

पीड़िता ने जब खुद को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे डराने के लिए बताया कि उन्होंने पहले भी जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी और उसका वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया जाएगा अगर वह विरोध करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें