Kolkata Law Student Gangrape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में एक 24 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फर्स्ट ईयर की छात्रा से कथित गैंगरेप के विरोध में एक रैली का नेतृत्व किया। इसके अलावा कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और नागरिक संस्था के सदस्यों ने भी शहर और इसके बाहरी इलाकों में इसी तरह की रैलियां निकाली। आरजी कर पीड़िता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वाले मंच अभय मंच से जुड़े नागरिक समाज के सदस्यों ने कस्बा पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया।