रविवार की रात कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। रात करीब 11 बजे भुजौली शुक्ल गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे एक पेड़ से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग सिहर उठे और मौके पर दौड़े। दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो चुका था और उसमें फंसे लोग बुरी तरह घायल थे।