Get App

Kushinagar Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली 6 जिंदगियां, गैस कटर से निकाले गए शव

Kushinagar Road Accident: कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में रविवार रात एक भीषण कार दुर्घटना हुई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार भुजौली शुक्ल गांव के पास पेड़ से टकराई। मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को गैस कटर से निकाला गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 9:08 AM
Kushinagar Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली 6 जिंदगियां, गैस कटर से निकाले गए शव
Kushinagar Road Accident: एक मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है

रविवार की रात कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। रात करीब 11 बजे भुजौली शुक्ल गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे एक पेड़ से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग सिहर उठे और मौके पर दौड़े। दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो चुका था और उसमें फंसे लोग बुरी तरह घायल थे।

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आगे की सीट पर बैठे तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी यात्रियों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। ये हादसा न सिर्फ तेज रफ्तार की त्रासदी है, बल्कि एक पूरे परिवार की खुशियों को एक झटके में निगल गया।

एक ही परिवार के उजड़े चिराग

हादसे में जान गंवाने वालों में नरायनपुर चरगहां गांव के हरेंद्र मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया और मुकेश मद्धेशिया एक ही परिवार के थे। इनके साथ-साथ पड़ोसी भीम यादव की भी मौके पर मौत हो गई। छठवें मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें