अब लखनऊ से अयोध्या और गोरखपुर की यात्रा पहले से महंगी हो गई है। रौनाही (तहसीनपुर) टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में 5 से 55 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल (31 मार्च की मध्यरात्रि) से संशोधित टोल दरें लागू कर दी हैं। इस बदलाव का सीधा असर आम यात्रियों और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर पड़ेगा। कार, बस, ट्रक, और भारी वाहनों के लिए वन-वे और रिटर्न टोल चार्ज में बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि ट्रांसपोर्टरों के लिए अतिरिक्त वित्तीय बोझ ला सकती है, जिससे आगे चलकर यात्रा किराए और माल ढुलाई शुल्क में वृद्धि संभव है।