Mayur Vihar Temple Demolition Row: दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर मयूर विहार में तीन मंदिरों को तोड़ने की कार्रवाई स्थानीय बीजेपी विधायक के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन के कारण गुरुवार (20 मार्च) को स्थगित कर दी गई। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की एक टीम पुलिस के साथ गुरुवार तड़के करीब चार बजे पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित काली मंदिर, अमरनाथ मंदिर और बद्रीनाथ मंदिर को गिराने के लिए पहुंची। ये मंदिर कथित तौर पर क्षेत्र के फेज 2 में हरित पट्टी पर बने हैं।