Meerut murder case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक यूजर ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का AI-जनरेटेड फर्जी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो पुलिस लिए गले की फांस बन गई। वायरल वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी के साथ डांस हुए दिख रहा है। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। विवाद बढ़ता देख मेरठ पुलिस ने एक इंस्टाग्राम यूजर पर AI-जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने के लिए केस दर्ज किया है।