Get App

Kanimozhi VIDEO: 'भारत की राष्ट्रीय भाषा क्या है?'; स्पेन में DMK सांसद कनिमोझी के जवाब पर बजने लगी तालियां, लोगों ने की जमकर तारीफ

Kanimozhi VIDEO: स्पेन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए तमिलनाडु में सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) की सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय भाषा एकता और विविधता है। यह संदेश यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया को दे रहा है और आज यही सबसे महत्वपूर्ण बात है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 2:14 PM
Kanimozhi VIDEO: 'भारत की राष्ट्रीय भाषा क्या है?'; स्पेन में DMK सांसद कनिमोझी के जवाब पर बजने लगी तालियां, लोगों ने की जमकर तारीफ
Kanimozhi VIDEO: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) की सांसद कनिमोझी करुणानिधि का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

Kanimozhi VIDEO: तमिलनाडु में सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) की सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में एक सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचा। यहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि दी। स्पेन ने आतंकवाद का मुकाबला करने संबंधी भारत के प्रयासों के प्रति अपना स्पष्ट समर्थन जताया। कनिमोझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार (2 जून) को विदेश मंत्री जोस मैनुअल एल्बरेस से मुलाकात की। इस दौरान आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति से अवगत कराया।

इस दौरान भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में कनिमोझी ने भारत की राष्ट्र भाषा को लेकर पूछे गए एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि हॉल में काफी देर तक तालियां बजती रही। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान डीएमके सांसद से पूछा गया था कि भारत की राष्ट्रीय भाषा क्या है? इस पर कनिमोझी ने कहा, "भारत की राष्ट्रीय भाषा है 'अनेकता में एकता है।'" इस जवाब के बाद कार्यक्रम में देर तक तालियां बजती रही।

कनिमोझी का जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्पेन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भारत की राष्ट्रीय भाषा एकता और विविधता है। यह संदेश यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया को दे रहा है और आज यही सबसे महत्वपूर्ण बात है।"

दरअसल, यह सवाल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में तीन-भाषा फॉर्मूले के मुद्दे पर केंद्र के साथ DMK के टकराव के बीच आया। दो-भाषा सिस्टम (तमिल और अंग्रेजी) की प्रबल समर्थक DMK इस नीति को संघवाद और क्षेत्रीय स्वायत्तता का अपमान मानती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें