Get App

पीलीभीत में नेपाली हाथियों का आतंक, खेतों में मची तबाही, फसल हुई चौपट, किसानों को भारी नुकसान

Pilibhit News: पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में नेपाल से आए हाथियों ने गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की 40 सदस्यीय टीम इन्हें वापस खदेड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन हाथी अब भी माला रेंज में जमे हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 2:54 PM
पीलीभीत में नेपाली हाथियों का आतंक, खेतों में मची तबाही, फसल हुई चौपट, किसानों को भारी नुकसान
Pilibhit News: 40 वनकर्मियों की टीम हाथियों को खदेड़ने में असफल रही

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में इन दिनों नेपाल से भटके जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। जंगलों से बाहर आकर ये खेतों में घुस रहे हैं, गेंहू की फसलें रौंद रहे हैं और चेनलिंक फेंसिंग तोड़ रहे हैं। वन विभाग की 40 सदस्यीय टीम लगातार इन्हें वापस खदेड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये हाथी मानो यहीं का माहौल पसंद कर चुके हैं। साल 2025 की शुरुआत में नेपाल की शुक्लाफांटा सेंचुरी से पांच हाथियों का झुंड भारत आया था, लेकिन उत्तराखंड की सीमा में एक बाघ के हमले से वे बिछड़ गए।

तब से ये हाथी पीलीभीत में ही घूम रहे हैं और किसानों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। अब सवाल ये है कि क्या वन विभाग इन्हें नेपाल भेज पाएगा या पीलीभीत के जंगल ही इनका नया घर बन जाएंगे।

नेपाल से भटके, पीलीभीत में फंसे हाथी

वर्ष 2025 की शुरुआत में नेपाल की शुक्लाफांटा सेंचुरी से 5 हाथियों का एक झुंड पीलीभीत में दाखिल हुआ था। उत्तराखंड वन सीमा क्षेत्र में विचरण के दौरान इन पर एक बाघ ने हमला कर दिया, जिससे ये झुंड दो भागों में बंट गया। अपने साथियों से बिछड़े ये हाथी अब पिछले दो महीनों से माला व महोफ रेंज में घूमते नजर आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें