उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में इन दिनों नेपाल से भटके जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। जंगलों से बाहर आकर ये खेतों में घुस रहे हैं, गेंहू की फसलें रौंद रहे हैं और चेनलिंक फेंसिंग तोड़ रहे हैं। वन विभाग की 40 सदस्यीय टीम लगातार इन्हें वापस खदेड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये हाथी मानो यहीं का माहौल पसंद कर चुके हैं। साल 2025 की शुरुआत में नेपाल की शुक्लाफांटा सेंचुरी से पांच हाथियों का झुंड भारत आया था, लेकिन उत्तराखंड की सीमा में एक बाघ के हमले से वे बिछड़ गए।